संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर के मगहर में आयोजित हो रहे कबीर-मगहर महोत्सव में अनूप जलोटा, अल्ताफ रजा सहित कई कलाकार प्रस्तुति देंगे। अलग-अलग दिन अलग-अलग नाइट पर कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि छह दिवस तक चलने वाले कबीर मगहर महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। महोत्सव के आयोजन के दौरान अलग-अलग दिवसों मे होने वाले विशेष कार्यक्रमों के अनुसार उसका नामकरण करते हुए कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। महोत्सव के प्रथम दिवस बुधवार की शाम 7.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक भजन गायक अनूप जलोटा द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 29 जनवरी 2026 को शाम 6.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक कवि सम्मेलन, मुशायरा का कार्यक्रम होग...