संतकबीरनगर, दिसम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में होने वाले कबीर मगहर महोत्सव-2026 के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने आयोजन के लिए तैयारियां करने व समितियों के गठन का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ महोत्सव का शुभारंभ एवं अवधि आदि के संबंध में समिति के सदस्यों व संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। महोत्सव आयोजन के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिए। आयोजन समिति के सभी सदस्यों से कहा कि विगत वर्ष की भांति महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जो भी उप समितियां गठित होती हैं उन्हें गठित कर कार्यक्रम के अनुसार सम्बंधित आयोजकों, सदस्यों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर दिया जाए। जिससे सभी कार्य ...