संतकबीरनगर, जनवरी 29 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। कबीर मगहर महोत्सव की पहली शाम कबीर कैफे की टीम के नाम रही। मंच पर जैसे ही एंकर कशिश पहुंची तालियों की गड़गड़ाहट से पण्डाल गूंज उठा। टीम के मुखिया नीरज आर्या संत कबीर के दोहों को आधुनिक म्यूजिक की धुन पर पेश किया तो हर कोई कबीर के रंग में रंग गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी मौजूद रहे। जिन्होंने कलाकारों को अंग वस्त्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। कबीर कैफे के मुखिया नीरज आर्या ने कार्यक्रम की शुरुआत कबीर के निर्गुण 'चदरिया झीनी रे झीनी' से झन्नाटेदार अन्दाज में पेश किया। इसके बाद मुनिया पिजरे वाली न तेरा साहिब है बैपारी, घट में पंछी बोलता है को अपने दिलकश अंदाज में पेश किया तो श्रोता झूमने लगे। 'मगन भया मन क्या बोले रे, जो सुख पायो राम भजन में वो सुख नाही अमीरी में...