बोकारो, जून 12 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव में विहंगम योग संत समाज द्वारा बुधवार को संत कबीर की प्राकट्य दिवस सह विहंगम योग समारोह का आयोजन गुरुभाई कमल साव एवं शिष्या तुलिया देवी की अगुवाई में किया गया। स्वागत गान से शुरू कर मंगल गान, प्रार्थना, उद्घोष, कबीर पर चर्चा, भजन, वंदना व आरती के साथ समापन हुआ। उपदेष्ठा पंचानन साव ने विहंगम योग की उद्देश्यों पर चर्चा की जबकि नरेश मिश्रा ने संत कबीर वाणी की व्याख्या की। गंगा साव, बलभद्र नायक, गोपाल दत्त, यमुना नायक, छोटन नायक, संजय नायक, चेतलाल सिंह व सूदन मिश्रा सहित शिष्या निकासी देवी, चाइना देवी, आनंदी देवी, भाग्या देवी, सुमित्रा, गीता, सरिता देवी, संगीता कुमारी, सुमित्रा देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...