गिरडीह, जनवरी 30 -- गिरिडीह। श्री कबीर ज्ञान मंदिर में गुरुवार से दो दिवसीय सद्गुरु विवेक साहब निर्माण महोत्सव शुरु होगा। कार्यक्रम का आरंभ संत कबीर साहब के साखी पाठ से होगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सद्गुरु मां का दिव्य उद्बोधन एवं जागो हिंदू जागो नामक नाट्य मंचन रहेगा। इस अवसर पर स्थानीय गिरिडीह झारखंड बिहार के अतिरिक्त अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाकर मंदिर को आकर्षक रुप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...