प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- झूंसी। सांस्कृतिक नगरी प्रयागराज में रविवार को ज्योत्सना सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा एक भव्य नाट्य समारोह का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से गोविंद बल्लभ पंत संस्थान में हुए इस 'ज्योत्सना नाट्य समारोह में दो महत्वपूर्ण नाटकों का मंचन किया गया। समारोह की शुरुआत समन्वय रंगमंडल के नाटक 'कहन कबीर से हुई। राजेश जोशी द्वारा लिखित और सुषमा शर्मा द्वारा निर्देशित इस नाटक ने महान संत कबीर दास के मानवतावादी विचारों और उस दौर के समाज से उनके तीखे संघर्ष को बेहद प्रभावी ढंग से दर्शाया। कलाकारों ने कबीर के दोहों और दर्शन को जीवंत कर दिया, जिससे सभागार में बैठे सभी लोग भाव-विभोर हो गए। इसके बाद बैकस्टेज कलाकारों ने प्रवीण शेखर के निर्देशन में नाटक 'पंछी और दीमक की प्रस्तुति दी। यह न...