बिजनौर, जून 11 -- बिजनौर। संत शिरोमणि कबीर साहेब के 628 वे प्राकट्य दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में कबीर साहेब के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। गांव धारूवाला स्थित भुइयार समाज धर्मशाला पर संत शिरोमणि कबीर साहेब के जन्मोत्सव पर आयोजित विचार गोष्ठी में भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मास्टर राजेंद्र कुमार ने कबीर साहेब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कबीर साहेब की आयु 120 वर्ष बताई जाती है पर आज भी कबीर साहेब लोगों के दिलों में बसे हैं। उन्होंने अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए अनेक कार्य किया लोग उन्हें सदी का महानायक कहते हैं। उन्होंने कहा कि कबीर साहब ने जो लिखा उसक...