संतकबीरनगर, जुलाई 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार को बखिरा थाना परिसर में मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर संभ्रांत जनों के साथ बैठक की। एसपी ने कहा कि यह कबीर की धरती है और यहीं से पूरी दुनिया को सौहार्द का संदेश जाता है। सभी से शांतिपूर्ण माहौल में मिल जुलकर कर त्योहार मनाने की अपील की। अराजक तत्वों के वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। एसपी संदीप कुमार मीना ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मोहर्रम के दौरान बनाए जाने वाले ताजिया को कहां-कहां बनाया जा रहा है, वहां पर स्वयं विजिट कर इसे सुनिश्चित कर लें कि ताजिया की ऊंचाई आदि मानक के अनुसार हो। किसी भी घटना/अव्यवस्था पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। शांति समिति के सदस्यो...