बस्ती, अप्रैल 11 -- बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के मूड़घाट से देशी शराब और कम्पोजिट शराब की दुकान हटाने के लिए कबीर आश्रम के महंत लालदास ने मांग की है। गुरुवार को कबीर आश्रम के महंत ने डीएम कार्यालय पर ज्ञापन देकर दुकानों को हटवाने की मांग की है। आश्रम के महंत ने बताया कि मूडघाट में कबीर आश्रम (मठ) बहुत ही पुराना है। मूडघाट में देशी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानें खुली हैं। जो कबीर आश्रम (मठ) मूड़घाट गेट के सामने सड़क के दक्षिण तरफ है। इससे पूर्व भी इसकी शिकायत की गई लेकिन रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारी ने कबीर आश्रम (मठ) को नजरअन्दाज करके रिपोर्ट लगाया है। उन्होंने शराब की दुकान को अन्य जगह स्थानान्तरण करने को न्यायसंगत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...