पूर्णिया, जून 26 -- मीरगंज, एक संवाददाता।मीरगंज नगर पंचायत कार्यालय में कबीर अंत्योष्टि योजना का चेक वितरण किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर उन्हें दाह संस्कार के लिए सरकार ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। विभिन्न गांवों के 13 आश्रितों के बीच 3000 रुपये का चेक प्रति परिवार को दिया गया है। उन्होंने कहा कि मीरगंज नगर पंचायत में चल रही सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी लाभ गरीब और वंचितों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मौके पर मुख्य पार्षद मिकुल देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो. यूनुस उर्फ पुनम मुखिया, वार्ड पार्षद अजमुदा खातुन, जुली कुमारी, मुनचुन साह, अमजद, राहुल आलम, विशाल विवेक आ...