आरा, अगस्त 1 -- चरपोखरी। प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को सियाडीह के मुखिया लालमुक्ति पासवान की ओर से कबीर अंत्योष्टि योजना का चेक वितरण किया गया। मुखिया ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-बसर करने वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर दाह संस्कार के लिए सरकार ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। सियाडीह पंचायत के दो आश्रितों के बीच तीन हजार रुपये का चेक प्रति परिवार को दिया गया है। मौके पर मुखिया के अलावा पंचायत सचिव रितेश कुमार, वार्ड सदस्य जयप्रकाश सिंह,पंकज कुमार, अजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...