सीतामढ़ी, अगस्त 2 -- बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र के बैरहा बराही पंचायत के मुखिया रमेश कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पंचायत के 18 मृतक के आश्रितों को 3000 - 3000 की राशि प्रदान किया गया। मृतक के आश्रितों में क्रमश: चांदपुरा गांव निवासी योगी राऊत की पत्नी इंदरिया देवी, धर्मपुर गांव निवासी रवि पासवान की पत्नी मालती देवी, बैरहा गांव निवासी रमन महतो की पत्नी सुमित्रा देवी, गणेश राम की पत्नी कलावा देवी , सुशील दास की पत्नी देवकली देवी, कोआरी गांव निवासी सकल मंडल की पत्नी सिकिलिया देवी समेत अन्य 11 को राशि वितरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...