सीवान, दिसम्बर 27 -- जीरादेई/ नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड की मुरारपट्टी पंचायत भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पंचायत मुखिया हवलदार अंसारी ने दर्जनों गरीब परिवारों के लाभुकों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत सहायता राशि के चेक वितरित किए। यह कार्यक्रम उन गरीब परिवारों के लिए राहत भरा साबित हुआ, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। राज्य सरकार द्वारा 2007 में शुरू की गई कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उनके किसी सदस्य की मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत मृतक के निकटतम आश्रित को 3 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाती है, चाहे मृतक की उम्र कुछ भी हो और मौत स्वाभाविक या आकस्मिक हो। मुखिया...