पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में गरीब परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए संचालित कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का क्रियान्वयन काफी धीमी गति से चल रहा है। योजना की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि अब तक जिले में मात्र 635 लाभुकों को ही इस योजना का लाभ मिल सका है, जबकि 1796 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसके क्रियान्वयन में तेजी आवश्यक है। यदि प्रशासन लंबित आवेदनों को समय पर निपटा दे, तो बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को राहत मिल सकती है। बता दें कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन-यापन करने वाले परिवार किसी सदस्य की मृत्यु पर आर्थिक तंगी का सामना न करें, इसके लिए सरकार ने यह योजना च...