बेगुसराय, मार्च 10 -- सिंघौल, निज संवाददाता। मौजूदा वित्तीय वर्ष में बेगूसराय जिला में कबीर अंत्येष्टि योजना अंतर्गत कुल 4273 लाभार्थियों का ई- सुविधा पोर्टल पर इंट्री कराया गया। इनमें से कुल 3737 आवेदन को प्रखंड स्तर से सत्यापित कर जिला लॉगिन में फॉरवर्ड किया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 3030 आवेदन का सत्यापन किया गया एवं भुगतान हेतु लॉक कर विभाग को फॉरवर्ड किया गया है जिसका भुगतान विभाग द्वारा किया गया है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्रखंड से सत्यापित कर फॉरवर्ड किए गए आवेदनों की जांच के दौरान पाए गए त्रुटिपूर्ण आवेदनों को प्रखंड के लॉगिन में वापस किया गया है। बेगूसराय जिला में कुल 18 प्रखंड एवं 217 पंचायत है। इनमें से बछवाड़ा प्रखंड से कुल 258 , बखरी से 143, बलिया से 91, बरौनी से 139, बेगूसराय से 335, भगवानपुर से 73 क...