सीवान, मई 3 -- मैरवा, एक संवाददाता। कबीरपुर में गुरूवार को तीतरा उप वितरणी नहर के पक्कीकरण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया। कार्य को रोकने के साथ नारेबाजी के साथ विरोध - प्रदर्शन भी किया। ग्रामीण मजदूर दिवस के दिन मजदूरों से बारह घंटे काम कराने और घटिया निर्माण कार्य को लेकर नाराज थे। मौके पर पहुंचे पहुंचे एसडीओ दीपक कुमार से ग्रामीणों ने काम करने वाले मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार और कार्य के स्टीमेट के अनुसार काम नहीं होने को लेकर नोंक झोक भी किया। एसडीओ के द्वारा मजदूरों से निर्धारित समय से अधिक काम कराये जाने,मजदूरों से मारपीट की शिकायत की जांच और निर्माण कार्य का स्टीमेट दिये जाने के आश्वासन के बाद लोग हुए। जानकारी के अनुसार, शाहपुर- तितरा नहर के पक्कीकरण का कार्य चल रहा है। पक्की करण के दौरान मजदूरों के साथ मारपीट और कम उम्र के युवकों स...