मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार को आरडीएस कॉलेज के सभागार में आयोजित कबीरदास जयंती में भाग लेंगे। भाजपा की ओर से हर समाज की बैठक व सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में तांती समाज की ओर से कबीरदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के अलावा केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ.राजभूषण चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, पंचायतीराज मंत्री केदार गुप्ता सहित कई विधायक व गणमान्य लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...