चंडीगढ़, जून 11 -- हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने कबीरदास जयंती के मौके पर सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में सफाई कर्मियों का वेतन 2100 रुपये बढ़ा दिया गया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा में संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम में की। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि संकल्प पत्र में जो हमने कहा है, उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी। सैनी ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के सहयोग से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन पाई है।सिरसा में नए नशा मुक्ति केन्द्र बनेंगे सीएम सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सिरसा में संत कबीर दास जयंती मना रहे हैं। यह सिरसा की धरा संतों की भूमि रही है। अनेक संतों ने संत कबीर की तरह अलख जगाने का काम किया है। सीएम ने कहा कि इसी क्रम में सिरसा...