पीलीभीत, जून 19 -- पूरनपुर, संवाददाता। तीन दिन पहले पड्ढा को उठाने के बाद बाघ की अभी तक कोई लोकेशन नहीं मिली है। गांव के पास टीम बाघ की तलाश में लगी हुई है। महिला को मौत के बाद गांव कबीरगंज में वन विभाग की टीम बाघ को टैंकुलाइज करने के लिए लगी हुई है। बाघ लगातार टीम को गच्चा दे रहा है। तीन दिन पहले बांधा गया शिकार भी बाघ उठा ले गया था। ऐसे में टीम ताकती ही रह गई थी। इसके बाद बाघ की वहां पर कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है।टीम मौके पर ही हाथियों से कांबिंग कर रही है। जंगल क्षेत्र में भी बाघ कहीं नहीं दिखा है। गांव में और खेतों में भी पदचिंह नहीं तलाशे जा सके हैं। माना जा रहा है कि बाघ जंगल मे ही कहीं अपना पेट भरने के बाद बैठ गया है। रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि बाघ तीन दिन पहले पड्ढा को उठा ले गया था। इसके बाद बाघ की कहीं कोई लोकेशन नहीं मिली है।...