शामली, अप्रैल 19 -- क्षेत्रे के गांव टिटौली निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होने हल्का लेखपाल पर सांठगांठ के चलते कब्रिस्तान और गांव की चकरोड की भूमि पर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होने एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह भदौरिया से मुलाकात कर बताया कि गांव में पशुचर की भूमि के बराबर में कब्रिस्तान पर जाने वाले रास्ते की भूमि को महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी द्वारा अपने निजी रास्ते के लिए उपयोग किया जा रहा है। यह रास्ता ग्रामीणों के जाने के लिए चकरोड का रास्ता भी है। जिसकी शिकायत के बाद तहसीलदार ने जांच कर अव...