गोपालगंज, मई 18 -- पुलिस ने 19 लोगों के विरुद्ध दर्ज की नामजद प्राथमिकी एक पक्ष ने 13 तो दूसरे ने 6 लोगों को बनाया आरोपी थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में कुल 19 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहले पक्ष की ओर से लीलावती देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने पति शंकर लाल साह और बच्चों के साथ मवेशी रखने के लिए कर्कट का शेड बनवा रही थी। इसी दौरान उनके पट्टीदार रामप्रवेश साह एवं अन्य लोगों ने आकर मारपीट शुरू कर दी और शेड को तोड़ दिया। इस दौरान बचाने आए उनके पति शंकर लाल साह, गुड्डू साह, मुकेश साह, अशर्फी साह और बाद...