गोपालगंज, जून 1 -- चार नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज आरोपियों ने थाने में शिकायत नहीं करने की दी थी धमकी थावे। एक संवाददाता कबिलासपुर गांव में एक किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में थावे थाना में चार लोगों के विरुद्ध नामजद तथा 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी सरतुजा अली को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, किशोरी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह शनिवार शाम सात बजे अपने घर से बथान जा रही थी। उसी दौरान गांव के ही सोहेल अली सहित कुछ युवकों ने उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी करने की कोशिश की। किसी तरह वह खुद को छुड़ाकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके कुछ ही देर बाद अमजद अली सहित अन्य आरोपी उसके घर पहुंचे और ...