नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ताजी और मुलायम मूलियां मिलनी शुरू हो जाती है। जिनका स्वाद लाजवाब लगता है। काफी सारे लोग मूली के अचार को खाना पसंद करते हैं। अगर आप भी इंस्टेंट मूली के अचार को बनाना चाहती हैं हमेशा अलग-अलग तरह की रेसिपी शेयर करने वाली कबिताज किचन के पेज पर इस आसान सी रेसिपी को शेयर किया गया है। जिसे आप चलते-फिरते बस यूं ही तैयार कर सकती है। तो नोट कर लें आसान सी रेसिपी।मूली का इंस्टेंट अचार सामग्री ताजी मूली हरी मिर्च आठ से दस एक नींबू का रस राई का पाउडर सरसों का तेल आधा चम्मच अजवाइनमूली का इंस्टेंट अचार बनाने की रेसिपीसबसे पहले मूली को अच्छी तरह से धोकर छील लें। साथ ही इसे लंबे आकार में काटने की बजाय गोल-गोल काट लें। जिससे ये अचार रेगुलर अचार से हटकर बनेगा।अब कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और उसमे हरी ...