बरेली, जुलाई 31 -- अलीगंज। गांव खटेटा में कबाड़ बीन रहे दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार को इस समय गांवों में चोरों के आने की अफवाह खूब है। गुरुवार की दोपहर थाना अलीगंज के गांव खटेटा में दो संदिग्ध युवक कबाड़ एवं पन्नी बीन रहे थे। ग्रामीणों को उन पर जब शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई, उन्होंने अपना पता चंदौसी बताया, इसी बीच वह भागने लगे इस पर कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों की पिटाई कर दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना कर दी, पुलिस दोनों युवकों को थाने ले आई। ग्राम प्रधान भगवान दास ने बताया कि वह इस समय अस्पताल में हैं, उन्हें जानकारी मिली है कि चंदौसी के दो संदिग्ध युवक गांव में पन्नी बीन रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने चोर समझ कर पीट दिया। थाना प्रभारी राजित राम ने बताया कि खटेटा गांव ...