भभुआ, मई 3 -- नप कार्यालय के प्रवेश द्वार के सामने व वृद्धा आश्रम के पास जमा है कबाड़ कबाड़ के नीचे विषैले जीव-जंतुओं द्वारा बसेरा बनाने की जताई जा रही आशंका (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय परिसर में जगह-जगह कबाड़ जमा है। इसमें टूटी पानी टंकी, कुर्सी, टेबल, प्लास्टिक, ठेला आदि चीजें जमा हैं। नगरपालिका कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास और वृद्धा आश्रम के पास यह चीजें दिख रही हैं। जीविका से जुड़े कार्यालय में जाने के रास्ते में एक तरफ कचरा ढोने ट्रैक्टर, ट्रॉली, डस्टबिन, लोहे की जाली, टैंकर व अन्य वाहन खड़े किए गए हैं, तो दूसरी तरफ कबाड़ जमा किया गया है। जीविका का कामकाज देखनेवाले कार्यालय के पास बेतरतिब ढंग से वाहन खड़ा किए जाने से उसमें आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। महिलाओं को बच-बचाकर कार्यालय में जाना पड़ रहा है या फि...