सोनभद्र, फरवरी 2 -- शक्तिनगर, हिटी। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहरौल के समीप मुख्य हाइवे के बगल में लगे पानी टंकी का मुख्य गेट कबाड़ चोर काट लें गए। इसकी सूचना जल जीवन मिशन के साथ पुलिस कों देने की बात अधिकारी ने कही है। कंस्ट्रक्शन मैनेजर हरिओम ने बताया की शनिवार की रात जल जीवन मिशन के तहत कोहरौल पानी टंकी का मुख्य गेट कबाड़ कर काट ले गए। इससे पूर्व पानी टंकी के परिसर में लगे स्टील के रेलिंग भी चोरी हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि पानी टंकी पर गार्ड की मौजूदगी होने के बाद भी गेट चोरी हों गया। इससे आसपास के लोगों में भय व्याप्त है। फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...