गिरडीह, सितम्बर 11 -- कबाड़ चोरी मामले में दूसरा आरोपी भी धराया, गया जेल बिरनी, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय के पुराने भवन से कबाड़ चोरी करने के आरोप में बिरनी पुलिस ने दूसरे आरोपी अशोक बैठा को भी गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि सिमराढाब निवासी अशोक बैठा पर आरोप था कि इन्होंने ही टेम्पु चालक को फोन कर कबाड़ लेने के लिए बुलाया था। सोमवार रात वह मौके से फरार हो गया था। मंगलवार देर रात सिमराढाब निवासी राजकिशोर बैठा के सहयोग से आरोपी अशोक बैठा को गिरफ्तार किया गया। राजकिशोर बैठा ने बताया कि आरोपी जब चोरी में पकड़ा गया तो भीड़ से बचने के लिए अपने आपको प्रमुख का चचेरा भाई बताने लगा। जानकारी मिली कि वह मंगलवार रात ट्रेन से सूरत जाने वाला है। जब हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन जाकर देखा तो वह ट्रेन के इंतजार में बैठा ह...