रुडकी, मई 20 -- घाड़ क्षेत्र के गांव खेलड़ी गांव के समीप कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों ने जानकारी गोदाम स्वामी व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। मंगलवार दोपहर बाद खेलड़ी गांव के समय कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। तभी गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने जानकारी गोदाम स्वामी व दमकल को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गोदाम स्वामी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गोदाम में लगी आग ने सारा सामान जलाकर राख कर दिया था। गोदाम स्वामी सादाब व सावेज निवासी करौंदी ने बताया कि आग लगने से क...