मिर्जापुर, जून 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट थाना क्षेत्र के खरका गांव में सोमवार को एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। खेत में पराली जलाने के दौरान आग कबाड़ की दुकान तक पहुंच गई थी। क्षेत्र के खरका गांव निवासी अरुण कुमार सिंह पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह की खरका नहर पर कबाड़ की दुकान है। गांव के ही विकास अपने खेत की पराली जलाए थे। तेज हवा से पराली की चिंगारी कबाड़ की दुकान में पहुंच गई। जिससे दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...