सोनभद्र, जून 16 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार के पीछे रेलवे लाइन के समीप लाखों रुपए का मलवा (ओबी मिट्टी) हटाने वाले ठेकेदार पर सोमवार की सुबह हमला कर दिया। इससे ठेकेदार घायल हो गया। घायल ठेकेदार का डिबुलगंज अस्पताल में इलाज कराया गया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क निवासी मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र में मानसून का कार्य के लिए लगभग 22 लाख का ओबी का मलवा हटाने का ठेका मिला हुआ है। इसको हटाने के लिए पीसी, जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर सहित दर्जनों ऑपरेटर मजदूर के साथ यहां काम करने आया था। रविवार रात लगभग 11 बजे आधा दर्जन से अधिक कबाड़ियों द्वारा हमला कर दिया गया। वही पिकअप कों भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस संबंध में शक्तिनगर थाने केप्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि तह...