नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, परत दर परत सच्चाई भी बाहर आ रही हैं। जांच के केंद्र में अल फलाह यूनिवर्सिटी से लेकर गिरफ्तार वो सभी सफेदपोश डॉक्टर और उन्हें हुक्म देने वाले आका भी हैं। 12 लोगों की मौत अब तक इस ब्लास्ट में हो चुकी है,लेकिन अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच आतंकी उमर नबी के बारे में और बातें सामने आई हैं। उमर से जुड़े सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसमें वह कई बार पुलिस वालों को चकमा देकर भाग निकला। छिपते-नजर बचाते उमर ने 10 नवंबर को दिल्ली धमाका कर खुद की भी जीवन लीला खत्म कर ली। दिल्ली बम धमाके की जांच कर रही टीम ने ने 30 अक्टूबर को उमर की गतिविधियों को फिर से तैयार किया है, यह वही दिन था जब डॉ. मुज़म्मिल को परिसर के अंदर से गिरफ्तार किया गया था। फ़रीद...