श्रावस्ती, मई 31 -- श्रावस्ती, इकौना संवाददाता। समर कैंप में छात्र छात्राओं को कबाड़ के सामानों ने उपयोगी सामान बनाना सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही योग व्यायाम तथा पढ़ने लिखने की जानकारी दी जा रही है। राजकीय इंटर कॉलेज भिट्ठी इकौना में बच्चों ने पुराने अखबार, गोंद, आटा आदि का प्रयोग कर सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाईं। इसी तरह से राजकीय महामाया इंटर कॉलेज श्रावस्ती (बालिका वर्ग)में समर कैंप प्रधानाचार्य निकिता वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कैंप में बैंक बनाकर उसके कार्य को समझाया गया। जिसमें जमा करने और पैसा निकालने का फॉर्म भरना और चेक काटना सिखाया गया। इस अवसर पर रितिक साहू,, ममता, विमल व विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे। जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में छात्र छात्राओं ने स्वानिर्मित वस्तुओं का निर्माण किया। इसी तरह से हरिहरपुर रानी के उच्च प्...