कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोडरमा में कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की प्राचार्य सरिता कुमारी ने किया। उद्घाटन के दौरान प्राचार्य ने बच्चों को बताया कि कबाड़ का समुचित उपयोग करके वे अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं। प्रदर्शनी में जिले के सभी माध्यमिक और उच्च विद्यालयों ने भाग लिया। बच्चों ने कबाड़ का सही और उपयोगी तरीके से प्रयोग कर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया - सीडी 2 हाई स्कूल, झुमरी तिलैया के छात्रों ने। द्वितीय स्थान - राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, बांसुरी। तृतीय स्थान - सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरी तिलैया। साथ ही, 10 विद्यालयों को सा...