नई दिल्ली, जुलाई 25 -- रूस का एक मात्र एयरक्राफ्ट कैरियर शिप ऐडमिरल कुज्नेत्सोव जल्द ही कबाड़ में बेच दिया जाएगा। इस शिप को 1985 में रूसी नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। रूस की नौसेना का यह सबसे पुरानी निशानी कहा जा सकता है। लंबे समय से इस शिप को मुरमान्स्क इलाके में ऐंकर कर दिया गया है। इस शिप को अब 'शिप ऑफ शेम' कहा जाने लगा है। रूस की सरकारी शिपबिल्डिंग कंपनी के चेयरमैन ऐंड्रेई कोस्तिन ने कहा कि इस शिप को लेकर अभी फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि इस शिप का कोई भविष्य नहीं है। इसे एक दिन कबाड़ में ही बेंचना पड़ेगा। कोस्तिन ने कहा, अब इसे और ज्यादा रिपेयर करने का कोई विचार नहीं है। यह 40 साल पुराना हो चुका है। अब या तो इसे कबाड़ में बेचा जा सकता है या फिर डिस्पोज करके इसके पार्ट्स का कुछ बनाया जा सकता है। इसी महीने एक रूसी अखब...