कानपुर, जून 21 -- कानपुर, संवाददाता। टाटमिल चौराहा पर रोडवेज बस की टक्कर से सड़क पर कबाड़ बीनने वाले युवक की मौत हो गई। रेलबाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मंधना निवासी 45 वर्षीय बृजेश गुप्ता उर्फ रिंकू कबाड़ बीनने का काम करते थे। परिवार में पत्नी सुनीता और तीन बच्चे हैं। सुनीता ने बताया कि गुरुवार को वह तीनों बच्चों शिवा, परी और सत्यम के साथ अयोध्या चली गई थी। पति को भी उनके साथ जाना था, लेकिन उन्होंने बाद में आने की बात बोली थी। अयोध्या पहुंचने के बाद उन्होंने पति को कॉल की तो हादसे की जानकारी हुई। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...