उन्नाव, अगस्त 8 -- उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नगर के पास स्थित एक कबाड़ की फैक्ट्री में एक दुखद हादसा हुआ। फैक्ट्री में काम करने वाली 35 वर्षीय महिला कर्मचारी की मशीन में फंसकर मौत हो गई। इससे फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव निवासी चंद्र किशोर की 35 वर्षीय पत्नी ममता रोजाना की तरह कबाड़ की फैक्ट्री में काम करने गई थी। बताया जा रहा है कि वह फैक्ट्री में मशीन पर काम कर रही थी। इसी दौरान उनका कपड़ा मशीन में फंस गया। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह मशीन में जा फंसी। मशीन के तेज संचालन से उन्हें गंभीर चोटें आ गईं। फैक्ट्री के कर्मियों ने तुरंत मशीन बंदकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी हालत ब...