मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने चांदनी चौक के समीप एक कबाड़ दुकान में छापेमारी कर स्प्रिट व नकली शराब पैकिंग करने के लिए रखी बोतल जब्त की है। छापेमारी के दौरान दुकानदार उमेश पासवान समेत चार को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 30 लीटर स्प्रिट व साढ़े तीन सौ खाली बोतल मिली है। गिरफ्तार धंधेबाजों में सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर का नीतीश कुमार, चांदनी चौक का अरुण सहनी और अभिमन्यु कुमार शामिल हैं। इनके खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने चारों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चांदनी चौक स्थित एक कबाड़ की दुकान से नकली शराब की फैक्ट्री चलाने के लिए स्प्रिट व बोतल सप्लाई की जा रही है। सीतामढ़ी के ...