मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के महवल कुशाही गांव स्थित एक कबाड़ दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने विदेशी शराब बरामद की है। मौके से तस्कर शत्रुघ्न कुमार को पकड़ा है। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमोद महतो की कबाड़ दुकान में शराब छुपाकर रखी गई है। तलाशी के दौरान शराब बरामद हुई। बताया कि दुकान संचालक और तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...