मुंगेर, जुलाई 8 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के हाट और संत टोला के समीप एक कबाड़ की दुकान में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में कई व्यक्ति जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हाट के समीप आपसी रंजिश को लेकर दो कबाड़ दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्ष की ओर से हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर कुल 10 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर कुल 10 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें प्रथम पक्ष के महादेवपुर निवासी रविन्द्र कुमार के आवेदन पर 6 व्यक्ति जबकि दूसरे पक्ष की ओर से संत टोला निवासी निरंजन प्रसाद वर्मा की पत्नी रेखा देवी के आवेदन पर 4 व्...