गंगापार, अक्टूबर 1 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के मटियान टोला में करंट से हुई बारह वर्षीय बालक की मौत ने क्षेत्र को झकझोर दिया है। लोगों में चोरी की दहशत इस कदर है कि अपने सामान की सुरक्षा के लिए कुछ घरों के बाहर खड़ी कबाड़ ट्रॉलियों और वाहनों में भी करंट प्रवाहित कर दिया गया। इसी लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। मंगलवार रात सुरेंद्र उर्फ छोटू पुत्र स्व. रमेश उर्फ झल्लर आदिवासी दुर्गा प्रतिमा दर्शन कर लौट रहा था। वह रास्ते में मोहल्ले में खड़ी एक कबाड़ ट्रॉली पर बैठने की कोशिश कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चोरी की घटनाओं और अफवाहों से सहमे लोग स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से मोहल्ले में चोरी और ड्रोन कैमरे की अफ...