रुडकी, दिसम्बर 25 -- मंगलौर, संवाददाता। लिब्बरहेड़ी गांव में बुधवार देर रात एक कबाड़ गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग की चपेट में आकर लाखों रुपये का प्लास्टिक, धातु स्क्रैप और अन्य कबाड़ सामग्री जलकर राख हो गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों की तत्परता से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक अधिकतर सामान जलकर राख हो गया था। लिब्बरहेड़ी गांव निवासी शमशाद अंसारी ने लगभग दो वर्ष पूर्व गांव में ही कबाड़ का गोदाम किया था। गोदाम में प्लास्टिक के पुराने डिब्बे, टूटे-फूटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, धातु के स्क्रैप और अन्य रिसाइकिल सामग्री का ढेर लगा रहता था। बुधवार रात अचानक गोदाम से धुआं और चिंगारियां उड़ने लगीं। आग की शुरुआत गोदाम के अंदरूनी हिस्से से हुई, जहां विद्युत वायरिंग पुरानी और जर्जर हालत में थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...