लखनऊ, नवम्बर 17 -- इटौंजा में फ्लाईओवर के पास के पास रविवार देर रात एक प्लास्टिक के स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें बढ़ीं तो पड़ोस स्थित दो गैराज और चार गुमटी दुकान जल गई। गैराज में रखे आयल के कैन फटने से ताबड़तोड़ धमाके हुए। दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इटौंजा ओवरब्रिज के पास रविवार देर रात नसरुद्दीन के प्लास्टिक स्कैप गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े। आग की लपटें बढ़ती देख पानी फेंककर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी। बीकेटी फायर स्टेशन से दमकल कर्मी दो गाड़ियां लेकर पहुंचे। पड़ोस स्थित शिवा की बाइक और उमेश गुप्ता की कार गैराज तक आग पहुंच गई। अंदर रखे ऑयल कैन फटने से ताबड़तोड़ धमाके हुए। इससे आ...