उन्नाव, दिसम्बर 24 -- उन्नाव। अचलगंज थानाक्षेत्र के बदरका चौकी इलाके में मंगलवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी के पास स्थित एक कबाड़ गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में गोदाम में रखा सारा कबाड़, टिन शेड और कीमती सामान जलकर राख हो गया। धुएं और लपटों से पूरा इलाका सहम उठा, जबकि लाखों की संपत्ति स्वाहा होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बंथर गांव औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी के पास स्थित मां पीताम्बरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से एक कबाड़ गोदाम संचालित है। तड़के अचानक गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही अचलगंज थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का...