सीतापुर, जून 6 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के परिषदीय स्कूलों में आयोजित हो रहे समर कैंप बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को आयोजित हुए समर कैंप में इन बच्चों को उभरती प्रतिभा की झलक देखने को मिली है। पिसावां ब्लॉक के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चड़रा में अनुदेशक लवकुश और शिक्षामित्र रश्मि कनौजिया के नेतृत्व में बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर अपनी कलाकारी दिखाई है। यहां पर बच्चे खराब चार्ट और कार्ड बोर्ड के माध्यम के सेल्फी प्वाइंट बनाने की जुगत में लगे हैं। साथ ही इसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सलाहपुर में बच्चों ने अनुदेशक शिशुपाल के मार्ग दर्शन में बच्चों ने कबाड़ से गुड़िया, गुल्दस्ता, लिफाफा जैसी खेलने और उपयोग के लायक चीजें बनाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...