बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल से कबाड़ के सामान के साथ नया सामान चोरी-छिपे निकाले जाने की सूचना पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने एसीएमओ डॉ. एसबी सिंह को जांच करने का निर्देश दिया। डॉ. एसबी सिंह ने बताया कि प्रभारी सीएमएस डॉ. सुधांशु से इस संबंध में जानकारी ली है। उनका कहना है कि कबाड़ की नीलामी हुई है, वहीं सामान वाहन पर लदकर जा रहा है। सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि नीलाम हुआ कबाड़ का सामान ले जाया जा रहा है। जो भी सामान अस्पताल में आता है, उसे स्टॉक रजिस्टर पर दर्ज किया जाता है। अगर शिकायत आई है तो हर स्तर से जांच कराई जाएगी। जिला महिला अस्पताल में एंक्वॉस की तैयारी के क्रम में वहां जमा कबाड़ की नीलामी 1.46 लाख रुपये में की गई है। नीलामी लेने वाला ठेकेदार पिछले कुछ दिन से कब...