फरीदाबाद, मई 3 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-29 निवासी एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने कबाड़ में व्यापार करने का झांसा देकर करीब 55 लाख रुपये ऐंठ लिए। सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं। पुलिस आयुक्त के आदेश पर सेक्टर-31 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सुनील शर्मा सेक्टर 29 स्थित जलवायु विहार में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि सेक्टर-22 निवासी कमल शर्मा, उसके भाई लोकेश शर्मा और कमल की पत्नी लता शर्मा से उनकी मुलाकात एक जानकार के माध्यम से अक्तूबर-2023 में हुई। सभी आरोपी उनके घर आए थे। उन्होंने पीड़ित को कबाड़ के व्यापार करने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि इसमें मोटा मुनाफा कमाने के लिए एक कंपनी खोला जाएगा। उसमें उन्हें 50 फीसदी तक की हिस्से...