मिर्जापुर, मार्च 15 -- अहरौरा,हिंदुस्तान संवाद l नगर के पहाड़ पट्टी कला मोहल्ले के निर्मलवा पहाड़ी पर स्थित कबाड़ की दुकान में गुरुवार की देर रात रहस्य मय परिस्थितियों में आग लग गई l आग की लपटे तेज होने के कारण काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से गोदाम में रखा हजारों रुपये मूल्य का कबाड़ जल गया। होलिका दहन की रात्रि में लगभग ग्यारह बजे निर्मलवा पहाड़ पर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता कबाड़ी के गोदाम/ दुकान में रहस्य मय परिस्थितियों में आग लग गई l लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली l देर रात पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। चौकी प्रभारी ने इंदुभूषण मिश्रा बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। गोदाम का बाउंड्री वाल ऊंची होने से आग बुझाने में दिक्कत हो रही थी l हजारों का रखा क...