लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ। सरोजनीनगर के बद्री नगर में रविवार शाम को कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग देख अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दो दमकल ने ढाई घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह के मुताबिक बद्री नगर निवासी एमए खान और शमशेर अहमद कबाड़ का काम करते हैं। घर के पास में खाली पड़े प्लॉट में उन्होंने कबाड़ एकत्र कर रखा था। रविवार शाम को कबाड़ गोदाम से धुआं व लपट निकलने लगी। सूचना पर अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल के साथ पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। ढाई घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...