गुड़गांव, जून 11 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। पटौदी के पास जमालपुरा गांव में बुधवार दोपहर एक बजे कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं के काले गुबार से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उस दौरान गोदाम में काम कर रहे 10 कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आग ने गोदाम में रखे कबाड़ और अन्य ज्वलनशील सामग्री को अपनी चपेट में ले लिया। भारी नुकसान का अनुमान है। घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों से 15 दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल की टीमें मौके पर आग को बुझाने में लगी है। गोदाम में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका है। शाम सात बजे तक दमकल विभाग ने 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया था। दमकल अधिकारियों ने बताया कि रात नौ बजे तक आग पर पू...