रिषिकेष, नवम्बर 3 -- शहर में घनी आबादी के बीच हीरालाल मार्ग पर कबाड़ के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आकर गोदाम में एक युवक जिंदा जलकर मर गया। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के बाद गोदाम से शव बाहर निकाला। हालांकि, अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। कबाड़ के गोदाम के संचालक को भी उसके बारे में पता नहीं है। आग लगने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार तड़के करीब चार बजे की है। सूचना मिली कि हीरालाल मार्ग पर एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई है। तत्काल पुलिस दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। गोदाम से निकलने वाली आग की ऊंची लपटों से आसपास बसे लोग भी सहम गए। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मश...